@ 1000 रुपये की जगह महिला को दिए जा रहे 500 रुपये
रायपुर,27 दिसम्बर 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार की महतारी वंदन योजना एक बार फिर लापरवाही के कारण विवादों में आ गई है। बस्तर से सरगुजा तक इस योजना में गड़बडç¸यों की शिकायतें सामने आ रही हैं। जहां एक ओर बस्तर में सनी लियोनी के नाम से फर्जी तरीके से योजना का लाभ उठाया गया, वहीं सरगुजा में 41 वर्षीय हितग्राही को योजना के तहत 1000 रुपये की जगह महज 500 रुपये दिए जा रहे हैं।
क्या है ताजा मामला?
सरगुजा की हेमा कंसारी, जिनकी उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच है। उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग ने वृद्धा मानते हुए महतारी वंदन योजना के तहत केवल 500 रुपये दिए। विभाग का कहना है कि हेमा को वृद्धा पेंशन दी जा रही है, जबकि नियमों के अनुसार वृद्धा पेंशन केवल 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को दी जाती है। हेमा ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
बस्तर में सनी लियोनी के नाम पर फर्जीवाड़ा
इससे पहले बस्तर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था, जहां सनी लियोनी के नाम पर 5 फर्जी खाता बनाकर महतारी वंदन योजना का लाभ उठाया गया। खास बात यह थी कि खाते में सनी लियोनी के पति का नाम जॉनी सिंस दर्ज किया गया था। मामले के उजागर होने के बाद अधिकारियों ने जांच शुरू की और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के कारण सरकार की देशभर में आलोचना हुई।
महिला एवं बाल विकास मंत्री के इलाके में लापरवाही
सरगुजा का यह मामला महिला एवं बाल विकास मंत्री के क्षेत्र का है, जिससे विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। एडिशनल कलेक्टर ने कहा है कि उन्हें हाल ही में इस मामले की जानकारी मिली है और इसे जल्द सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur