अंबिकापुर@अस्पताल के जनरेटर से बैटरी चोरी,आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,27 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमसीएच भवन के लिए लगे जनरेटर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 24 दिसंबर की रात को बैटरी चोरी कर ली गई थी। रिपोर्ट पर मणिपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर की रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमसीएच भवन के लिए लगाए गए जनरेटर से बैटरी चोरी कर ली गई थी। अस्ताल के कर्मचारी अमित शुक्ला ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच 25 दिसंबर को जिला अस्पताल का सिक्यूरिटी गार्ड एक संदेही को पकडकर पुलिस को सौंपा था और उसपर बैटरी चोरी करने का संदेह जताया था। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह जनरेटर बैटरी चोरी करने की बात स्वीकार की और बैटरी को झाड़ी में छुपाकर रखना बताया। जिसे पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी
राजेन्द्र कश्यप उफ राजू पिता बैजनाथ कश्यप उम्र 34 वर्ष निवासी दर्रीपारा सामुदायिक भवन के पीछे थाना मणीपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply