रायपुर,26 दिसम्बर 2024 (ए)। कांग्रेस प्रदेशभर के पटवारियों द्वारा संसाधनों की मांग को लेकर 16 दिसंबर से शुरू किया गया ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार अब भी जारी है, जिसके चलते पटवारी कार्यालयों से जरूरत मंद बैरंग लौट रहे हैं। प्रदेश के लगभग 5 हजार पटवारियों ने इस बहिष्कार में हिस्सा लिया है, जिसके कारण राजस्व से संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं।
इसके अलावा, पटवारियों ने विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप से भी खुद को हटा लिया है, जिससे विभाग का मैदानी कामकाज और भी प्रभावित हो गया है। पटवारियों की यह हड़ताल तब तक जारी रहने की संभावना है, जब तक उनके संसाधनों और सुविधाओं की मांग पूरी नहीं की जाती।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur