बिलासपुर,@एयरपोर्ट से लगी हुई रक्षा मंत्रालय की जमीन पर हो रहा था अवैध उत्खनन

Share


खबर को हाई कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान,शपथ-पत्र में मांगा जवाब
बिलासपुर,26 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने बिलासपुर के बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट से लगी रक्षा मंत्रालय की जमीन पर मुरूम की अवैध खुदाई के मामले को स्वतः संज्ञान लिया है। इस मामले की सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश रविन्द्र अग्रवाल की विशेष बेंच ने सख्त नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार और रक्षा मंत्रालय से शपथपत्र में जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई अब 9 जनवरी 2025 को होगी।
मुरुम की हो रही थी खुदाई
बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट चकरभाठा से लगी रक्षा मंत्रालय विभाग की जमीन जो तेलसरा ग्राम के अंतर्गत आती है। यहां अवैध रूप से मुरूम का उत्खनन किए जाने की खबरें मीडिया में आईं। जिसमें बिल्डर के द्वारा मुरूम खोदकर कॉलोनी विकसित किये जाने की जानकारी दी गई। वहीं ऐसा करके शासन को करोड़ों रुपए की रॉयल्टी का नुकसान होने की बात भी कही गई। इस मामले को कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सख्त रुख अपनाया है।
कोर्ट ने दिखाई सख्ती
अतिरिक्त महाधिवक्ता ने सरकार का पक्ष रखते हुए आगे कहा कि गांव और आसपास के लोग भी यहां से मुरुम ले जाते रहे हैं। इसे लेकर कोर्ट ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में जिम्मेदारों की आंखें बंद रहती हैं। इतना नहीं है कि गांव वाले बेचारे ले गए हैं…! ये जो बड़े बड़े लोग हैं जो इस सबके पीछे हैं…!


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply