कोरबा@आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध महुआ शराब के विरुद्ध की गई बड़ी कार्रवाई

Share


कोरबा,26 दिसंबर 2024 (घटती घटना)। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती आशा सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 26/12/ 2024 को आबकारी विभाग कोरबा की संयुक्त टीम द्वारा आबकारी वृा कोरबा दक्षिण के पण्डोपारा औरई थाना करतला में नाला किनारे पुसबाई पटेल पति नंदकुमार उम्र 45 वर्ष और गीताबाई पटेल पति रामरतन उम्र 39 वर्ष दोनो निवासी पण्डोपारा औरई थाना करतला से घेराबंदी कर संयुक्त अधिपत्य मे चढ़ी भट्ठी सहित विभिन्न जरिकेनो मे कुल 51 हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब बरामद की गई।
इसी प्रकार इसी ग्राम मे नाला किनारे खोजबीन करने मे बड़े बड़े जरिकेन मे लावारिस हालत जमीन मे गढ़े हुए 180 लीटर महुआ शराब और 550 द्मद्द महुआ लाहन तथा आमापाली थाना उरगा मे खेतो से लावारिस हालत मे प्लास्टिक डिबो मे भरा 230 लीटर महुआ शराब और 1200 द्मद्द महुआ लाहन बरामद किया गया । बरामद महुआ लाहन को मौके पर नष्ट कर आरोपीयो के विरुद्ध छाीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा क्रमशः 34(1)(क), 34(2) व 59(क) तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर लेकर जेल दाखिल कराया गया तथा अज्ञात की पतासाजी की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई में वृा प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय के साथ आबकारी उप निरीक्षक सुकांत पाण्डेय, दीपमाला नागदेव, विजिता भगत, जया मेहर, नारायण कंवर ,आबकारी मुख्य आरक्षक हेमप्रकाश डड़सेना, शिव वैष्णव, दसराम सिदार, सुरेश यादव, आबकारी आरक्षक संतोष राठौर, शरीफ खान तथा नगर सैनिक पवन राजवाड़े, प्रजेश कुमार, कविता राठौर, अंबिका साण्डे का सराहनीय योगदान रहा ।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply