एमसीबी,25 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। विगत दिवस समय-सीमा की बैठक के बाद भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की सामान्य सभा की बैठक कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खरे के द्वारा सोसायटी की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया। नवीन जिला होने के कारण वर्तमान में इस सोसायटी में 215 सदस्य हैैं।
जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा आजीवन सदस्य बनाये जाने हेतु समस्त जिला अधिकारियों को स्वयं से जिम्मेदारी उठाते हुए सहभागिता निभाने का आग्रह किया गया। इसके साथ प्रबंध कारिणी समिति का गठन के साथ-साथ सोसायटी के सुचारू संचालन हेतु तीन वर्ष के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं राज्य प्रबंध हेतु चुनाव की प्रक्रिया किया जाना है। सामान्य सभा की बैठक जिले के समस्त जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur