कैबिनेट विस्तार पर सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
अभी नहीं होगा छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार
सीएम विष्णुदेव साय ने अटकलों पर लगाया विराम
सीएम ने कहा…अभी और इंतजार कीजिए…
रायपुर,25 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ में संभावित कैबिनेट विस्तार पर अटकलों के दौर को सीएम विष्णुदेव साय ने खत्म कर दिया है। दिल्ली में छत्तीसगढ़ बीजेपी को लेकर हुई अहम बैठक के बाद माना जा रहा था कि नगरीय निकाय चुनाव से पहले राज्य में कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। कैबिनेट विस्तार की अटकलों पर सीएम विष्णुदेव साय ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया है। सीएम साय ने कहा- अभी थोड़ा और इंतजार करिए। सीएम के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि फिलहाल राज्य में कैबिनेट विस्तार नहीं होगा।
निकाय चुनाव के बाद हो सकता है विस्तार
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियों शुरू हो गई हैं। राज्य में निकाय चुनावों वार्डों का आरक्षण हो गया है। वहीं, मेयर के लिए आरक्षण 27 दिसंबर को होना है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में जनवरी महीने में आचार संहिता लग सकती है जिस कारण से मंत्रिमंडल के विस्तार को आगे बढ़ाया जा सकता है। दूसरी तरफ बीजेपी संगठन के चुनाव भी हो रहे हैं। संगठन चुनाव के शेड्यूल के अनुसार, 30 दिसंबर तक जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करना है।
लागू हो सकता है हरिणा फॉर्मूला
विष्णुदेव साय के कैबिनेट विस्तार में हरियणा का फॉर्म्युला लागू होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। अगर यह फॉर्म्यला लागू किया जाता है कि तो राज्य में सीएम समेत 14 मंत्री बन सकेंगे। हालांकि इस संबंध में किसी भी नेता ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं गी है। इस फॉर्म्युले को लेकर चर्चा हो रही है। हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह 90 विधानसभा सीटे हैं, लेकिन यहां कैबिनेट में सीएम के अलावा 13 मंत्रियों को शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ में अभी सीएम के अलावा 10 मंत्री हैं। जबकि दो मंत्रियों का पद खाली है। अगर यह फॉर्म्युला लागू होता है कि तो राज्य के तीन और विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। सीएम साय की कैबिनेट में फिलहाल सीनियर नेताओं की कमी है। बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद ज्यादातर नेता ऐसे हैं जो पहली या दूसरी बार विधायक बने हैं। ऐसे में सीनियर नेताओं को शामिल किया जा सकता है।
कैसे तय होता है कितने मंत्री बन सकते हैं
नियमानुसार, प्रदेश में कुल विधानसभा सीटों के 15 प्रतिशत विधायकों को मंत्री पद दिया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं। 90 विधायकों में से 15 फीसदी विधायकों को मंत्री मंत्री बनाया जा सकता है। इस हिसाब से आंकड़ा 13.5 आता है। अब अगर इसे लागू किया जाता है कि तो 3 और मंत्री बनाए जा सकते हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur