रायपुर,23 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में गांजा तस्करी के मामले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। डोंगरीपाली क्षेत्र में दो दिन पहले गांजे से भरी एक गाड़ी पकड़ी गई थी। यह गाड़ी कांग्रेस के पूर्व विधायक किस्मत लाल नंद के बेटे अंकित के नाम पर रजिस्टर है। इस मुद्दे पर पूर्व विधायक ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी, जिसके बाद राजनीतिक माहौल और भी गरमा गया है।
पूर्व विधायक ने दिया बयान
किस्मत लाल नंद ने वीडियो में कहा कि जिस गाड़ी में गांजा मिला है, वह उनके बेटे के नाम पर रजिस्टर है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटी डीएसपी दिलेश्वरी नंद और दामाद लोकेंद्र नंद का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। पूर्व विधायक ने सफाई देते हुए कहा, 20 तारीख को मैं खुद गाड़ी लेकर गया था, और उसके बाद मेरा दामाद सूर्यानाथ ने गाड़ी चलाई। दामाद को बेवजह इस मामले में घसीटा जा रहा है। ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं।इस मामले में पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, इस प्रकरण के बाद राज्य की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur