चावल कारोबारी के घर में भी दबिश, दस्तावेज भी जब्त
रायपुर,१८ दिसम्बर २०२४ (ए)। छत्तीसगढ़ में एक बार केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, रायपुर के रफीक मेमन और और गरियाबंद के इकबाल-गुलाम मेमन पर छापे मारे हैं। गरियाबंद में ईडी की बड़ी टीम ने डेरा डाला है। सूत्रों के मुताबिक ईडी अब अनवर ढेबर की संपत्ति और इन्वेस्टमेंट की खोज में लगी है। इस जांच-पड़ताल में ईडी को बड़े फिगर वाले कुछ बिल मिले हैं। ईडी को जानकारी मिली है कि ये बोगस बिल हैं, जिनके जरिए इन्वेस्टमेंट शो किया गया है। इन्हीं का पता लगाने के लिए ईडी ने मौदहापारा के रफीक मेमन के निवास पर छापा मारकर जांच शुरू की है। वहीं रायपुर के मौदहापारा में चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर भी दबिश दी गई है।
गरियाबंद के इकबाल मेमन और गुलाम मेमन को अनवर ढेबर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। इन लोगों ने डेढ़ साल पहले राइस मिल खरीदी थी। इसके बारे में ग्रामीणों ने सीधे ईडी से शिकायत की थी। इसके अलावा गरियाबंद और आसपास ईडी को बड़े पैमाने पर संपत्ति खरीदे जाने के दस्तावेज मिल रहे हैं।
प्रारंभिक जांच के बाद ईडी को अंदेशा है कि यह पूरा इन्वेस्टमेंट बेनामी है, जिसके लिए फंड रायपुर से पहुंचा है। दरअसल, शराब स्कैम में ईडी ने आरोपियों की सैकड़ों करोड़ रुपए की प्रापर्टी सीज कर रखी है। इस केस में फाइनल इन्वेस्टिगेशन चल रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur