@ बाहर से नहीं कलेक्ट्रेट में घुसकर तोड़-फोड़ करना…
@ कांग्रेस विधायक का भड़काऊ बयान,कहा- बलौदाबाजार याद है ना
@ कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल
@ मंच से दिया भड़काऊ बयान…कहा-कलेक्ट्रेट में तोड़-फोड़ करनी है
@ बीजेपी ने कहा-जहर घोल रही है कांग्रेस
रायपुर,18 दिसम्बर 2024 (ए)। कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े का एक भड़काऊ बयान सामने आया है। उत्तरी जांगड़े सांरगढ़ से विधायक है। एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक कह रही हैं कि कलेक्ट्रेट ऑफिस में घुसकर तोड़-फोड़ करके आना है। उन्होंने बलौदाबाजार की भी घटना का भी जिक्र किया। इस वीडियो को बीजेपी ने शेयर कर कांग्रेस पर हमला कहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तरह से जहर घोलने का काम करती है।
किसी प्रदर्शन का है वीडियो
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो
कांग्रेस के किसी प्रदर्शन का बताया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े भी शामिल हुई थीं। वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कह रही हैं कि कलेक्ट्रेट के भीतर
जाना है, केवल बाहर से ही नहीं आना है। हम सबको एक साथ जाकर तोड़-फोड़ कर आना है। बलौदा बाजार कैसा है ये तो आप जान ही रहे हैं। कहा जा रहा है कि चार दिन पहले सरकार के खिलाफ किए गए प्रदर्शन का वीडियो है।
विधायक ने नहीं
दी कोई प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में कांग्रेस विधायक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई सीनियर नेता शामिल हुए थे। वहीं, जब मंच पर विधायक उत्तरी जांगड़े को मंच पर संबोधित करने के लिए बुलाया गया तो उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने भड़काऊ बयान दिया।
बीजेपी ने शेयर किया वीडियो
कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा- ‘प्रदेश में कांग्रेस किस तरह लोगों को भड़का रही है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े अपने भाषण में लोगों को कलेक्टर ऑफिस में तोड़-फोड़ करने के लिए उकसा रही है। क्या यही है कांग्रेस के संस्कार जो प्रदेश की शांत फिज़ा में जहर घोलने का काम कर रही है। यह भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार नहीं हैं और भी ऐसे बहुत सारे कुकृत्य कांग्रेस लगातार कर रही है।
बलौदाबाजार में भड़की थी हिंसा
बता दें कि इसी साल छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सतनामी समाज के कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू हो गई थी। जिसके बाद आक्रोशिक भीड़ ने कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस को आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल वह जेल में हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur