बैकुण्ठपुर/पटना @ क्या पटना थाना में आनंद आएगा?

Share

@ क्या पटना थाने में आनंद का होने वाला है साम्राज्य.. क्या अब आनंद ही पुन: होंगे थाना प्रभारी?
क्या खास है पुलिस थाना पटना में जहां आने के लिए थानेदार पुलिस अधीक्षक का भी तबादला करवाने की जुगत लगाते हैं?
कोयला, कबाड़, जुआ और नशीली दवाओं का गढ़ रहा है पटना क्षेत्र क्या यही है वजह यहां का प्रभार लेने आते हैं हर कोई?
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर/पटना 14 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)।
क्या कोरिया जिले के पुलिस थाना पटना में आनंद का साम्राज्य पुनः स्थापित होने वाला है।क्या अब आनंद ही आनंद का मामला सेट होने वाला है।यह बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार का तबादला आनंद की पुनः पटना थाने में पदस्थापना के लिए की गई है यह बात अब खुद कुछ लोग अपनी जबानी कह रहे हैं।वैसे आनंद क्या विषय क्या है और आनंद का आज प्रसंग क्यों है यह आनंद को जब लोग जानेंगे वैसे ही समझ जाएंगे क्योंकि आनंद वह शख्शियत हैं जिन्होंने अपनी जिद के लिए पुलिस अधीक्षक को वाहिनी का रास्ता दिखा दिया।वैसे पटना थाना और आनंद को कम ही लोग नहीं पहचानते होंगे आनंद ऐसे पुलिस उप निरीक्षक हैं जो निरीक्षक ही रहना पसंद करते हैं और जिन्हें पटना थाना ही पूरे प्रदेश में पसंद आया है।जुआ, सट्टा,कोयला,कबाड़ और नशीली दवाओं का कारोबार जहां कभी बंद नहीं हुआ हर अखबार की हमेशा सुर्खियों में रहने वाला पटना क्षेत्र और थाना क्यों कोई इतनी शिद्दत से चाहेगा कि वह पुलिस अधिक्षक को ही भगा देगा यह समझने वाली बात है।
वैसे नए पुलिस अधीक्षक का विधायक के यहां कार्यभार ग्रहण से पहले ही जाना और सामाजिक उनका प्रभाव स्थापित करना जो नजर आ रहा है यह जता रहा है कि बड़ी कृपा से उन्हें मिला है यह दायित्व और वह समर्पित रहने वाले हैं हर उस व्यक्ति के प्रति जो उनके लिए सहयोगी रहा है भले वह आनंद क्यों न हो। वैसे आनंद का मामला अब बन गया और वह लूप लाइन से निकलने वाले हैं और अब देखना है कि क्या वह सही में पटना थाना पहुंचते हैं क्योंकि पटना नहीं तो कुछ भी नहीं उनका स्पष्ट सन्देश है। आज आनंद अपनी पदस्थापना के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं पटना थाना अब उनकी आदत के लिए तैयार है। कोयला, जुआ,नशीली दवा और कबाड़ का व्यवसाय आनंद आनंद की चाह में प्रतीक्षा कर रहा है। वहीं वर्तमान थाना प्रभारी को भी इस बात का डर सताने लगा है कि कहीं पटना का आनंद हुआ उनका अंत होना ना हो जाए, वैसे भी वर्तमान थाना प्रभारी ने जमकर अवैध कारोबार को संरक्षण दिया अब नए थाना प्रभारी यदि आते हैं तो कार्यवाही करेंगे या फिर पुराने थाना प्रभारी के ही नक्शे कदम पर चलेंगे?


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply