हर किसानों को सिंचाई सुविधा और अन्य योजनाओं का लाभ दिलाएंः विधायक राजवाड़े
एमसीबी,07 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। लगभग 27 एजेंडों पर विचार करते हुए सांसद और विधायक ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सांसद महंत ने बैठक में कहा कि इस बैठक का माहौल सकारात्मक है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि सभी इलेक्शन के समय एकजुट होकर काम करें। उन्होंने कहा कि यदि हम एक टीम की तरह कार्य करेंगे, तो न केवल हमारी तैयारियां बेहतर होंगी, बल्कि कार्यों की गुणवाा भी उत्कृष्ट होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को समय पर आवास उपलध कराने पर जोर दिया और निर्माण कार्यों में गुणवाा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सांसद ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के काम में तेजी लाने को कहा। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों के भुगतान में देरी न होने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, और पानी जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी विभागों से मिलकर कार्य करने की अपील की। उन्होंने जीर्ण-शीर्ण आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे केंद्रों का संचालन रोककर नई सुविधाएं विकसित की जाएं।
विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े ने पेयजल आपूर्ति और सिंचाई सुविधाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में समूह जल प्रदाय योजना के तहत स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने और किसानों के लिए नहरों की सफाई और सुधार कार्य को अभियान के रूप में चलाने का सुझाव दिया। उन्होंने विद्यालयों में विशेष रूप से छात्राओं के लिए पेयजल और शौचालय की सुविधाएं बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर में पेयजल समस्या के समाधान हेतु जलाशय से पानी आपूर्ति की योजना बनाने को कहा।
बैठक में सिकल सेल जागरूकता और जांच कार्यों पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने बताया कि शिविर स्थलों और स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच की जा रही है और त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्ड बनाए जा रहे हैं। सांसद और विधायक ने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में जिला पंचायत के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और अन्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur