कोरबा,06 दिसम्बर 2024(घटती-घटना)। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर थाना/चौकी के क्षेत्रों में अवैध रूप से गांजा शराब एवं दुकानों में अवैध वस्तुओं की चेकिंग किया गया। इसी कड़ी में थाना/चौकी अपने-अपने क्षेत्र में घूम घूम कर अवैध समान बेचने वालों के विरुद्ध सख्त से सख़्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान एवं नेहा वर्मा के पर्यवक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/चौकी के द्वारा सख्त कार्यवाही किया गया है।थाना कोतवाली एवं सायबर सेल कोरबा के द्वारा ईतवारी मार्केट चौक के पास मुखबीर से सूचना मिली कि हीरालाल कलवानी, सोहेल पारेख अपने अपने किराना दुकान के सामने प्लास्टिक के बोरियों में मधु मुनक्का के सरीखे गोलियां रख कर बिक्री कर रहे हैं, कि सूचना पर अनावेदक 01 सोहेल पारेख पिता अमीन पारेख उम्र 30 वर्ष साकिन पारेख ट्रेडर्स इतवारी बाजार कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा द्वारा प्लास्टिक की बोरी में 1120 पैकेट मधु मुनक्का कीमत 34,200 रुपए का करीबन पेश किया 2 हीरालाल कलवानी पिता स्व. सतराम दास उम्र 58 वर्ष साकिन इतवारी बाजार द्वारा एक प्लास्टिक की बोरी में 103 पूड़ा मुनक्का (मधु मुनक्का जैसे गली) कीमत 3090 रुपए कीमती मुताबिक जपती पत्रक में जप्त कर अवैध मधु मुनक्का होने के संदेह पर धारा 106 बीएनएसएस का इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur