बैकुण्ठपुर/पटना,01 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सभी में अध्यक्षों का मनोनयन सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं कोरिया द्वारा कर दिया गया। अब सहकारी समितियों के मनोनीत अध्यक्ष धान खरीदी में ध्यान देंगे और धान का शासन नीति अनुसार क्रय हो सके इस संबंध में उचित कार्यवाही भी करेंगे।
बता दें कि सहकारी समितियों के अध्यक्षों का चयन वैसे तो चुनाव के माध्यम से होता है लेकिन चुंकि धान खरीदी का समय हो जाने के कारण अध्यक्षों का मनोनयन करना पड़ गया है। जिले के सबसे बड़े समिति के लिए रविशंकर शर्मा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है वहीं गिरजापुर के लिए लक्ष्मण राजवाड़े का मनोनयन हुआ है। इसी क्रम में धौरा टिकुरा के लिए पंजक गुप्ता मनोनीत किए गए हैं। रविशंकर शर्मा जिन्हें पटना समिति का अध्यक्ष बनाया गया है वह इस पद पर दूसरी बार मनोनीत हुए हैं ऐसा बताया जा रहा है। रविशंकर शर्मा ने बताया की वह शासन की मंशानुरूप ही धान खरीदी केंद्र पटना में अपने पद दायित्व का निर्वाहन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह किसानों को कोई समस्या न हो साथ ही किसानों को समय पर धान विक्रय का समर्थन मूल्य मिल सके इसका ध्यान रखेगे। वैसे रविशंकर शर्मा को पहले का भी अनुभव है वहीं वह किसानों से भी परिचित हैं जिनका पंजीयन है जिससे किसानों सहित समिति के बीच आपसी सामंजस्य बना रहेगा यह तय है। सहायक पंजीयक ने सभी समितियों के लिए लगभग ऐसे ही लोगों का चयन अध्यक्ष पद के लिए किया है जो कहीं न कहीं किसानों के लिए सहयोगी साबित हो सकें ऐसा रविशंकर शर्मा ने बताया और उन्होंने यह भी बताया कि शासन की धान खरीदी को लेकर जारी सभी दिशानिर्देश का पालन हर समिति में होगा यह अब तय है। आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में अध्यक्ष पद का चुनाव दो वर्षों से नहीं हुआ है पूर्व की कांग्रेस सरकार ने भी मनोनयन के माध्यम से अध्यक्ष की नियुक्ति की थी और तब उन लोगों का मनोनयन हुआ था जो अध्यक्ष पद पर आसीन थे और उनका कार्यकाल समाप्त हुआ था। अब वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में अध्यक्षों का मनोनयन पुनः हुआ है और अनुभव के आधार पर और क्षेत्र में जान पहचान के आधार पर भाजपा नेताओं का चयन इन पदों पर हुआ है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur