अंबिकापुर@40 नग नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,30 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। गांधीनगर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से 40 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन जत किया है जिसकी कीमत 40 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को गांधीनगर पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की भगवानपुर शराब भट्ठी के पास एक व्यक्ति पीपल पेड़ के पास काले रंगे के बैग में नशीले इंजेक्शन रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर संदेही भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और उसकी तलाशी ली। उसके बैग से 40 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन पाया किया। जिसे पुलिस ने जत किया जै। जत नशीले इंजेक्शन की कीमत 40 हजार रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी शैलेन्द्र सिंह उर्फ रेम्बो उम्र 30 निवासी गांधीनगर हनुमान मंदिर के पास को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएच की धारा धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply