रायपुर@ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तबादला

Share

रायपुर,27 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सहायक संचालक और सहायक वर्ग.2,सहायक वर्ग.3 के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इस तबादले में तकरीबन 10 अधिकारियों को नई पोस्टिंग मिली है। जारी आदेश के मुताबिक सहायक संचालक दिग्विजय दास महंत को कार्यालय उप संचालक पंचायत, जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, जुली तिर्की को कार्यालय उप संचालक, पंचायत, जिला बिलाईगढ़ सारंगढ़ का प्रभार सौंपा गया है।इसी तरह भूमिका देसाई को बेमेतरा, गीत सिन्हा को सहायक संचालक, जिला खैरागढ़ छुईखदान गण्डई (उप संचालक पदस्थ किया गया है। हिमांशु साहू, सहायक संचालक जिला-रायगढ़ को कार्यालय उप पंचायत, जिला बीजापुर भेजा गया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply