कांग्रेस नेता का बड़ा बयान
रायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद अब साय कैबिनेट के विस्तार की चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि दो विधायकों को साय कैबिनेट में जगह मिल सकती है। वहीं, साय कैबिनेट के विस्तार को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तंज कसा है। दीपक बैज ने कहा है कि मंत्री पद के लिए भाजपा नेताओं के बीच अंदरूनी कलह चल रही है। दीपक बैज ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि साय कैबिनेट में दो मंत्रियों का पद खाली है, जिसके लिए अंदरूनी कलह चल रही है। अजय चंद्राकर मंत्री बनने के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी को मंत्री बना देंगे। बता दें कि मीडिया में भी इस बात की खबर है कि सुनील सोनी को साय कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। दरअसल, विष्णुदेव साय की कैबिनेट में दो और विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। लोकसभा चुनाव के बाद से ही कैबिनेट विस्तार की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव होना था जिस कारण से विस्तार को होल्ड कर दिया गया था अब उपचुनाव होने के बाद माना जा रहा है कि राज्य में दो नए विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur