कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम कोरबा में दिवंगत हो चुके 05 कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने उन्हें अनुकम्पा नियुक्ति का आदेश पत्र प्रदान किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नगर पालिक निगम कोरबा में 05 आश्रितों को सहायक ग्रेड-3 के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने शासन के नियमों के तहत अनुकम्पा नियुक्ति आदेश पत्र जारी किया। नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित अपने कक्ष में आयुक्त श्री पाण्डेय ने इन नवनियुक्त कर्मचारियों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया, उन्हें शुभकामनाएं दी तथा पूरी निष्ठा व सेवा भावना के साथ कार्य करने को कहा। निगम में कार्यरत रहे स्व. रामकिशन यादव के पुत्र लवकांत यादव, स्व. रतनलाल राठौर के पुत्र कृष्णकुमार राठौर, स्व. हिराउराम सिदार के पुत्र उमाशंकर सिदार, स्व.मोहन लाल यादव के पुत्र विकास यादव एवं स्व. गोविंद प्रसाद महार के पुत्र नागेश्वर को निगम में अनुकम्पा नियुक्ति मिली है। आयुक्त श्री पाण्डेय द्वारा इन नवनियुक्त कर्मचारियों को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाने के अवसर पर निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, कार्यालय अधीक्षक आरविंद वानखेडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur