ग्राम पंचायतों में कब होगा निर्माण कार्यो मे भ्रष्टाचार कम,कार्यवाही करने से घबराते हैं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एसडीओ
-राजेन्द्र शर्मा-
खडगवा,20 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। खडगवा विकास खंड मे निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का यह कोई पहला मामला नहीं है। खडगवा विकास खंड से लगे ग्राम पंचायत कौडीमार मे छोटे कलुआ अटल चौक मुख्य मार्ग से पंडोपारा सी सी सडक के निर्माण कार्य की गुणवाा पर कई सवाल सथानीय ग्रामीण कर रहे हैं इस सी सी सडक निर्माण कार्य में गुणवाा विहीन गिट्टी सीमेंट समाग्री का इसतेमाल किया गया है इस सी सी निर्माण कार्य में जिस सी सी सडक की सतह पर मुरूम डालकर रोलर से रोलिंग कर सडक पर रेत डालकर सी सी सडक निर्माण कार्य किया जाना है।
मगर इस सी सी सडक निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोई भी मापदंडों का उपयोग किया गया है और गुणवाा का पालन नहीं करते हुए सी सी सडक निर्माण कार्य महज़ एक से दो दिन में पूरा कर दिया गया है इस निर्माण कार्य मे वाईब्रेटर का उपयोग नहीं किया जा रहा है जिससे लाखों रुपये की लागत कि सी सी सडक गुणवाा विहीन निर्माण हो रहा है।
जबकि विकास खंड मुख्यालय में महज चंद किलोमीटर की दूरी पर यह सी सी सडक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है वहां पर जब घटिया और गुणवाा विहीन निर्माण कार्य हो रहा है तो दूरथ ग्राम पंचायतों में कितनी गुणवाा युक्त निर्माण कार्य होता होगा ये सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है इस तरह के घटिया गुणवाा विहीन निर्माण कार्यो की जाचं होनी चाहिए।
ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों एवं इंजिनियर के सह पर ही घटिया एवं गुणवाा विहीन कार्य हो रहे हैं अधिकारीओ को अपने कमीशन से मतलब है गुणवाा पर किसी के द्रारा धयान नहीं दिया जाता है जिसके कारण चाहे ठेकेदार हो या निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत हो धडल्ले से घटिया एवं गुणवाा विहीन कार्य को कराया जाता है।
इस संबंध जब ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि निरीक्षण कर जांच किया करूंगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur