Breaking News

कोरबा,@अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने एवं बिक्री करने वाले पर की गई कार्यवाही

Share


कोरबा,18 नवंबर 2024 (घटती-घटना)। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अति0 पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक युवराज तिवारी के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही कि जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 18.11.2024 को मुखबीर से सूचना के आधार पर ग्राम चीतापाली तालाब के पास एक व्यक्ति पीला रंग के बोरी के अंदर प्लास्टिक पन्नी में भारत कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिए रखा है सूचना के स्थान पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किये जहां मौके पर एक व्यक्ति उपस्थित मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम जितेंद्र साहू उर्फ जीतू पिता राम प्रसाद साहू उम्र 27 वर्ष साकिन इमली डुग्गू बाय पास रोड थाना कोतवाली कोरबा का रहने वाला बताया बिक्री करने हेतु कच्ची महुआ शराब रखना स्वीकार किया उसके कजे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब को कजा पुलिस लिया गया। थाना उरगा में अपराध क्रमांक 482/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर विवेचनादौरान न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply