ग्राम धनरास के स्कूल में शिक्षक रहते हैं नदारद…सरकार की शिक्षा निति धरातल पर कागजों में सिमित है ?
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,18 नवंबर 2024 (घटती-घटना)। विकास खंड खड़गवां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनरास के शासकीय प्राथमिक पाठशाला में शिक्षक की लापरवाही के कारण स्कूली छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है कि यहां शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण पढ़ाई व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई है, शिक्षकों के लगातार अनुपस्थित एवं लाचार शिक्षण व्यवस्था पर शिक्षा विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। ग्राम धनरास के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार सहित ग्रामीणों ने जब स्कूल शिक्षा की लचर व्यवस्था की शिकायत समस्या निवारण शिविर पोड़ी और जिला शिक्षा अधिकारी एवं विधायक को लिखित में कि गई जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और ग्रामीणों ने पदस्थ शिक्षक ओमप्रकाश सिंह जो की दिनांक 3/10/2023 से लगातार स्कूल में अनुपस्थित है इसके संबंध में कई बार शिक्षा विभाग में शिकायत किया गया लेकिन आज दिनांक तक इस शिक्षक के प्रति कोई कार्यवाही नहीं हुई शिक्षक के अनुपस्थित रहने से स्कूल में बच्चों कि पढ़ाई बाधित हो रही है ग्रामीणों ने शिक्षक ओमप्रकाश सिंह को प्राथमिक पाठशाला धनरास से हटाने की मांग कि है जिससे बच्चों का भविष्य संवर सके।
प्राथमिक पाठशाला धनरास में शिक्षण व्यवस्था हेतु शिक्षक उपस्थित नहीं रहने से छात्र-छात्राओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । विकासखंड क्षेत्र में शिक्षा के प्रति आए दिन लापरवाही देखने को मिल रही है अंचल के विभिन्न संकुलो के स्कूलों के शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur