रायपुर,14 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के छह आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया है, जिसमें एक कलेक्टर भी शामिल हैं। इस फेरबदल में बलरामपुर के कलेक्टर को बदल दिया गया है। साथ ही, प्रियंका शुक्ला के कार्यभार में वृद्धि की गई है, और संजीव कुमार झा को पाठ्य पुस्तक निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
