Breaking News

रायपुर@ अंबेडकर अस्पताल अग्निकांड की जांच के लिए बनी कमेटी

Share

@ 5 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम पता लगाएगी शार्ट सर्किट की वजह
रायपुर,07 नवम्बर 2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया था। इसके बाद अब इसकी जांच की जाएगी। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी ने जांच टीम का गठन किया। दरअसल, अंबेडकर अस्पताल अग्निकांड के कारणों का पता लगाने पांच डॉक्टरों की टीम बना दी गई है। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम विद्युत और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कारण जानने का प्रयास करेगी कि एयर प्यूरीफायर में क्यों आग लगी है। विशेषज्ञों की टीम में सभी विभाग के एक-एक एचओडी को रखा गया है। इसमें हड्‌डी रोग विभाग के एचओडी डॉ. आर दास, सर्जरी विभाग की एचओडी डॉ. मंजू सिंह, आईसीसीयू प्रभारी डॉ. सुंदरानी और अंबेडकर अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ. अनिल बघेल को शामिल किया गया है।जानकारी के अनुसार आज यानी 7 अक्टूबर को टीम घटनास्थल के अलावा पूरे अस्पताल की जांच करेगी कि कहां-कहां बिजली कनेक्शन को लेकर खतरा है या कहां की वायरिंग खराब है। टीम के साथ बिजली और पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर और तकनीशियन भी रहेंगे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply