कोरबा,05 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का घटना है, जहाँ प्रार्थिया ने दिनांक 01.11.2024 को चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज करायी कि घटना दिनांक 03.05.2024 के पूर्व से लगातार आरोपी शुभम निर्मलकर के द्वारा इसे पत्नि बनाने का झांसा देकर इसके साथ शारीरिक संबंध बनाया है यह उसे विवाह करने के लिए बोलने पर शादी के लिये मना कर दिया है। जो प्रार्थिया के रिपोर्ट पर पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर थाना कोतवाली में अपराध कमांक- 661/2024 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की गम्भीरता को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यु0बी0एस0 चौहान (रा0पु0से0) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का (रा0पु0 से0) को अवगत कराया, जो वरिष्ठ अधिकारीयो के प्राप्त निर्देश के विवेचना कार्यवाही कर आरोपी की पता तलाश हेतु क्षेत्र में मुखबीर को सक्रिय किया गया। मुखबीर से प्राप्त सूचना जानकारी अनुसार आरोपी को कृष्णानगर कोरबा से रेड कार्यवाही कर अभियुक्त शुभम निर्मलकर पिता मनोज कुमार निर्मलकर उम्र-24 वर्ष सा0 कृष्णानगर हनुमान मंदिर के सामने चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा को हिरासत में लिया जाकर विधिवत् कार्यवाही किया गया। प्रकरण का आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से उक्त धारा सदर में विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक एम0बी0 पटेल थाना प्रभारी कोतवाली एवं चौकी प्रभारी नवीन पटेल के कुशल मार्गदर्शन में उ.नि अमर जायसवाल, आर0 हितेश राव, आर0 प्रदीप राठौर, आर0 संजय रात्रे, आर0 संजय सिंह के द्वारा की गयी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur