@ पूर्व सीएम बघेल ने राज्योत्सव को लेकर दे दिया विवादास्पद बयान…
@ भड़के डिप्टी सीएम साव, कह दी ये बात…
रायपुर,04 नवम्बर 2024 (ए)। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी, चोरी, लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि नेताओं को भी अब शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है, जहां चाकू की नोक पर लूटपाट की घटना हुई है। जिसको लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो चुकी है।
इस घटना के बाद अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। भूपेश बघेल ने कहा कि
सुशासन के शिकार अब भाजपा पदाधिकारी भी हो रहे हैं। अब उनके इस बयान को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि ‘5 सालों में कानून व्यवस्था की दुर्दशा कर दी, यह सब भूपेश बघेल की सरकार में ही हुआ। भूपेश बघेल को ऐसे आरोप लगाने के अधिकार बिल्कुल नहीं, सरकार घटनाओं पर ठोस और मजबूत कार्यवाही कर रही।
कांग्रेस ने राज्योत्सव समारोह को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि 10 महीने में क्या किया? क्या चाकू तलवार दिखाएंगे। इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि ‘2 साल का बकाया बोनस आपने वादा कर नही दिया, हमने 12 दिनों में पुराना बोनस दे दिया। आपने तरसा तरसा कर कटौती कर धान का पैसा दिया, हमने एकमुस्त 3100 रुपए पर खरीदा, और पैसा दिया। किसानों के एक रुपए की भी कटौती नहीं की। 70 लाख माता बहनों को महतारी वंदन का लाभ दिया। गांव शहर में रुके विकास दोबारा शुरू हुए, ये सब विकास कांग्रेस को नहीं दिख रहे। आंखो पर इटालियन चश्मा पड़ा हो तो हम कुछ नहीं कर सकते।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur