Breaking News

सूरजपुर,@अशफाक पुलिस की गिरफ्त से बाहर और शिकायत ठगी की आ रही

Share


-समरोज खान-
सूरजपुर,04 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के शिवप्रसादनगर निवासी अशफाक एफआईआर के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है,आज भी लोगों को इंतजार है उसके गिरफ्तारी का, पर पुलिस अभी तक गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई है,दो एफआईआर पहले ही दर्ज है अब तीसरी शिकायत एक और आ गई है जिसमें तीन लोगों ने अपने ठगे जाने की शिकायत पुलिस को की है, इस तरह पांच लोग ठगी के शिकार की शिकायत आ चुकी है, दैनिक घटती घटना ने पहले ही सभी को सचेत किया था और कहा था कि जैसे ही एक शिकायत होगी कई लोग सामने आएंगे जो अशफाक से ठगे होंगे,आखिर वही हो रहा है धीरे-धीरे शिकायतों की संख्या बढ़ रही है पर अब गिरफ्तारी कब होती है यह देखने वाली बात होगी। दैनिक घटती घटना 4 नवंबर को प्रकाशित खबर में यह भी बताया था कि सामूहिक शिकायत होगी आखिर सामूहिक शिकायत तीन लोगों ने एक साथ की यह भी बात सच निकली।
शिवप्रसादनगर के चर्चित अशफाक उल्लाह के ठगी के शिकार तीन और लोगों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें 10 लाख रुपये रकम दुगुना करने के नाम पर ठग लिए जाने का आरोप लगाया है। इसके पहले भी दो लोगों द्वारा रकम ठग लिए जाने की शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। जिस पर अपराध दर्ज किया गया है। जिसमें एक व्यवसाई अंबिकापुर के तथा दूसरे व्यवसाई सुरजपुर के है जो शिकार हुए है हालांकि ठगी के शिकार लोगों की तादात बहुत ज्यादा है किन्तु अब तक सिर्फ पांच लोगों ने ही शिकायत की है। जबकि बहुतों को उम्मीद है हो सकता है कि रकम वापस जो जाए जिससे लोग शिकायत करने में फिलहाल सोच विचार कर रहे है। रविवार को सुरजपुर कोतवाली पहुंच कर जिन लोगों ने शिकायत की है उनमें उमेशपुर का विजय कुमार राजवाड़े, अम्बिकापुर के हेमन्त कुमार व शिवप्रसादनगर के लक्ष्मण प्रसाद है । जिन्होंने कोतवाली में दिए एक लिखित शिकायत में कहा है कि असफाक उल्ला जरीफ उल्लाह एंव सुलेमान आदि ने उनसे 450 दिन एवं 55 दिन में पैसों को दुगना करने का झांसा देकर 01 अप्रैल 24 को रकम ठग लिए शिकायत में कहा गया है। 06 लाख रुपए का चेक 03.04.2024 को प्रदान किया गया तथा हेमंत द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती दीपा के बैंक खाते से अनावेदक शारुख के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से दिनांक 03.04. 2024 को 3 लाख रुपए अन्तरित किया गया, एवं आवेदक लक्ष्मण द्वारा दिनांक 03.04.2024 को ही 70000 रुपए फोन पे के माध्यम से अनावेदक सुलेमान के खाते में यूपीआई द्वारा अन्तरित किया गया एवं 30000 रुपए नगद सुलेमान को दिया गया। 10 लाख रुपए प्राप्त होने के कथन आवेदक लक्ष्मण को किया गया तथा गारंटी के तौर पर दी चेक प्रदान किया गया। एवं आश्वासन दिया गया कि 55 दिवस के अंदर 20 लाख रुपए मिल जायेगा 55 दिवस पूर्ण होने के बाद मोबाईल फोन में फोन करके पैसों की मांग की गई तब सम्बन्धितों द्वारा प्रायः टाल- मटोल कर बहाना बाजी करते रहे। असफाक द्वारा कहा गया कि दीपावली से पहले पूरा पैसा लाभ सहित मिल जायेगा। किन्तु अब वहां कोई मिलता नहीं है जिससे थाने में शरण लेकर रकम वापस दिलाने की मांग की गई है। असफाक उल्लाह द्वारा बड़े पैमाने पर लोगो से ठगी की गई है। कुछ लोगो ने पूर्व में भी शिकायत दर्ज कराई है पर अब तक आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर है जिससे निवेशकों में रोष है ।इसी तरह नगर के संजीत अग्रवाल द्वारा भी ठगी किये जाने की शिकायत थाने में दर्ज है जिसे भी पुलिस पकड़ नही पा रही है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply