ट्रेक्टर में रेती को निशुल्क करने की मांग
सक्ती,01 नवम्बर 2024(ए)। जिले में गरीबों के द्वारा बनाए जा रहे 18 लाख प्रधानमंत्री आवास के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री के द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा सदन में किए गए घोषणा अनुसार ट्रेक्टर में रेती को निशुल्क करने की मांग को लेकर चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन के तीसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जेठा -सक्ती पहुंचे। जहां कलेक्टर कार्यालय के सामने अपने विधायक रामकुमार यादव के आमरण अनशन के समर्थन में बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए प्रदेश में चल रही विष्णु देव साय सरकार को गरीब किसान विरोधी बताते हुए उसकी गलत कार्य प्रणाली के लिए जमकर निशाने पर लिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur