-राजा मुखर्जी-
कोरबा,30 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। जिले मे कोसाबाड़ी स्तिथ न्यू कोरबा हॉस्पिटल जो अमूमन इलाज के नाम मोटी रकम वसूलने के नाम से सुर्खियों मे बना रहता है, बीती रात भी एक बार फिर से मरीज के इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलने का मामला आया सामने। मरीज के स्वजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है के मरीज जिन्हे कटघोरा क्षेत्र से इलाज के लिए न्यू कोरबा हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था पर इलाज मे लगे डॉक्टरों ने परिजनों को इलाज की सही जानकारी नहीं दी और इलाज के नाम पर उनसे पांच लाख रुपये भी वसूल लिए,बावजूद इसके मरीज की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ । 29 अक्टूबर की शाम जब मरीज की तबीयत बिगड़ी और शरीर में संक्रमण फैलने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने दी, तब मरीज के परिजन नाराज हो गए और हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा खड़ा कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस को बुलाया गया, जिसने किसी तरह स्थिति को संभाला।वैसे इस मामले मे दोनों पक्षों ने रामपुर सिविल लाइन थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। बता दें के यह कोई पहला मामला नहीं है जब न्यू कोरबा हॉस्पिटल पर आरोप लगे हो,पहले भी यहां के डाक्टरों की लापरवाही के चलते कई मरीजों को अपनी जान गवानी पड़ी हैं, और मरीजों के इलाज के नाम पर भी बगैर सही इलाज के मोटी रकम वसूलने के मामले प्रकाश में आए हैं, बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur