Breaking News

अंबिकापुर@स्वच्छ दीवाली शुभ दीवाली के तहत् स्वच्छता कार्यक्रम

Share


अंबिकापुर,30 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। भारत सरकार के द्वारा चलाऐ जा रहे कार्यक्रम दिनांक 28 नवबंर से 03 नवम्बर तक स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली कार्यक्रम में आज सघन स्वच्छता अभियान के तहत् नगर पंचायत लखनपुर में अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल एवं नगर पंचायत लखनपुर के अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू के द्वारा बस स्टैंड एवं पटाखा दुकानों के आस पास के प्लास्टिक उठाकर एवं सफाई कर इस कार्यक्रम का शुंभारंभ एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया। तत्पश्चात् वार्ड क्रमांक 06 में बन रहे मंगल भवन का निरीक्षण कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी विधासागर चौधरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।तो वहीं स्वच्छता दीदियों के द्वारा एस. एल.आर.एम सेंटर की साफ सफाई की गई। एवं फूल पौधे लगाऐ गये। तत्पश्चात् आर.आर.आर. सेंटर में कचड़ा कलेक्शन से प्राप्त सामग्रियों को आम जनता के उपयोग हेतू रखा गया। ताकि जरूरमंद लोगो को.इसका लाभ मिल सके। इस कार्यक्रम में माननीय अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू , पार्षद अमित बारी , चन्द्र भान सिंह पूर्व पार्षद आलोक गुप्ता , मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री विधासागर चौधरी , सफाई दरोगा चन्द्रशेखर चौधरी , विनेश राम खलखो , स्वच्छता दीदीयां एवं सभी सफाई कामगार , उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply