वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने की कार्रवाई…
रायपुर,28अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ में आवास पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने बिना अनुमति होर्डिंग्स लगाने के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी अमर प्रकाश सावंत को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि रायपुर शहर में दिवाली के दौरान पटाखों से संबंधित होर्डिंग्स बिना मंत्री की मंजूरी के लगवा दिए गए थे, जिसमें मंत्री ओपी चौधरी के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की भी फोटो थी। सरकार ने इसे जनसंपर्क अधिकारी का मनमाना व्यवहार मानते हुए इसे गंभीर प्रशासनिक उल्लंघन बताया है। पॉल्यूशन बोर्ड के मेम्बर सिकरेट्री द्वारा जारी किए गए निलंबन आदेश में इस कार्रवाई का कारण प्रशासनिक बताया गया है, लेकिन अंदरूनी खबरों के अनुसार, बिना अनुमति के राजधानी में होर्डिंग्स लगाना जनसंपर्क अधिकारी को महंगा पड़ गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur