रायपुर, 27 अक्टूबर 2024 (ए)। विंटर शेड्यूल में यात्रियों को नई फ्लाइट सेवा का इंतजार था, लेकिन इसके विपरीत रायपुर-जगदलपुर की एयर कनेक्टिविटी समाप्त कर दी गई है। इंडिगो ने घाटे का हवाला देते हुए सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को संचालित होने वाली यह उड़ान 28 अक्टूबर से बंद करने की घोषणा की है। विंटर शेड्यूल के पहले दिन से रायपुर से चेन्नई और पुणे के लिए नियमित उड़ान सेवा शुरू हो रही है। पहले ये उड़ानें सप्ताह में तीन से चार दिन ही उपलब्ध थीं, लेकिन अब इन्हें रोजाना संचालित किया जाएगा। इससे यात्रियों को अधिक सुविधा और लचीलापन मिलने की उम्मीद है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur