लखनपुर@नगरी निकाय के उपचुनाव में वार्डवासियों से किए हुए वादे हुए पूरे

Share

लखनपुर,27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 में 2 वर्ष पूर्व हुए उपचुनाव में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व विधायक राजेशअग्रवाल नगर अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू के नेतृत्व में उपचुनाव में भाजपा को जीत मिली थी। चुनाव में किए वादों को पूरा करते हुए विधायक राजेश अग्रवाल के पहल नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू के अथक प्रयास से वार्ड क्रमांक 14 में 7.80 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया। जिसका लोकार्पण कार्यक्रम 27अक्टूबर दिन रविवार को अतिथि विधायक राजेश अग्रवाल के द्वारा सामुदायिक भवन का फीता काट लोकार्पण कर समाज के लोगों को भवन का चाभी दिया गया। दुबई विधायक राजेश अग्रवाल की उपस्थिति में लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 5 के पूर्व पार्षद सुरैया देवी पुत्र राजेश अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। विधायक राजेश अग्रवाल सहित भाजपा पदाधिकारी के द्वारा उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी गई। विधायक राजेश अग्रवाल और मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने सामुदायिक भवन को लेकर भैया समाज के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहां की देश के शशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वार्ड क्रमांक 13 और 14 में 432 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। पक्के मकान बनने को लेकर वार्ड वासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,विधायक राजेश अग्रवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ,नगर अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू ,वार्ड पार्षद सहित भाजपा पदाधिकारी का आभार जताया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 115 संस्करण कार्यक्रम का श्रवणपान विधायक राजेश अग्रवाल सहित उपस्थित लोगों ने किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू ,भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, ओबीसी जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल, बृजकिशोर पांडे पार्षद अमित बारी, पवन भुइया सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply