रायपुर,22 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ में हुए डीएमएफ घोटाले के आरोप में गिरफ्तार पूर्व आईएएस अधिकारी रानू साहू और मीरा वारियर को आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विशेष कोर्ट में पेश किया। उनकी 5 दिनों की कस्टोडियल रिमांड समाप्त होने के बाद कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें दोनों को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। अब रानू साहू और माया वारियर 5 नवंबर तक जेल में रहेंगे।
रानू साहू ने जून 2021 से जून 2022 तक कोरबा में कलेक्टर के रूप में कार्य किया और उसके बाद वह फरवरी 2023 तक रायगढ़ की कलेक्टर रहीं। इस दौरान माया वारियर भी कोरबा में पदस्थ थीं। दोनों के बीच करीबी संबंधों के कारण, कोयला घोटाले के सिलसिले में ईडी ने माया वारियर के दफ्तर और घर पर छापा मारा था।
डीएमएफ की बड़ी राशि आदिवासी विकास विभाग को प्रदान की गई थी, जिसमें घोटाले का आरोप लगाया गया है। जांच के दौरान ईडी को इस संबंध में सबूत मिले, जिसके चलते माया वारियर को भी गिरफ्तार किया गया। रिमांड बढ़ने के बाद अब दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी रहेगी, ताकि इस मामले की जड़ तक पहुँचा जा सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur