रायपुर@4 साल से साड़ी-ब्लाउज चुरा रहा था ये चोर,करता था ये अजीब काम?
रायपुर,20 अक्टूबर 2024(ए)।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है। नारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया, जो पिछले 4 सालों से महिलाओं की साçड़यां, पेटीकोट और ब्लाउज चुरा रहा था। चोर इन कपड़ों को पहनकर डांस किया करता था।
मामला तब उजागर हुआ जब कृषि अधिकारी सलिल कुजूर ने 18 अक्टूबर को अपनी पत्नी की 7 साçड़यों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की जांच में सामने आया कि चोर गांव-गांव जाकर महिलाओं के कपड़े चुराता और फिर उन्हें पहनकर नृत्य करता। आरोपी इमिल तिर्की से पूछताछ में चोरी किए हुए कपड़े बरामद हुए, और उसने स्वीकार किया कि उसे इन कपड़ों में डांस करने में मजा आता था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur