@ प्रमोद के नामांकन खरीदते ही शानू वोरा पहुंचे एआईसीसी
रायपुर,19 अक्टूबर 2024 (ए)। कांग्रेस पार्टी में रायपुर दक्षिण की लड़ाई अब दिल्ली पहुंच गई है। बीते कल दिनभर राजधानी रायपुर में पैराशूट प्रत्याशी के खिलाफ विरोध चला, दरअसल प्रमोद दुबे के समर्थकों ने मोर्चा खोल रखा है। वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज से प्रमोद दुबे ने मुलाकात भी की। खबर है कि राजीव (शानू) वोरा जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे स्व मोतीलाल वोरा के भतीजे है। उन्होंने कांग्रेस से रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए दावेदारी पेश की है। दमदारी से चुनाव लड़ने और बीजेपी को परास्त करने टिकट माँगा है। इस बीच प्रमोद दुबे ने नामांकन फार्म भी खरीद लिया है।
जिसके बाद शानू वोरा अब एआईसीसी पहुंच गए है। चर्चा है कि आज दिनभर शानू वोरा
एआईसीसी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस बीच पार्टी के नेताओं से ये बात भी चर्चा में आई है कि आलाकमान शानू वोरा को टिकट देना चाहते है लेकिन प्रदेश के नेता प्रमोद दुबे का समर्थन कर रहे है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur