रायपुर,19 अक्टूबर 2024 (ए)। एक तरफ जहां बीजेपी ने आज झारखंड में अपने 66 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। वहीं दूसरी तरफ रायपुर दक्षिण से उपचुनाव के लिए सुनील सोनी का नाम तय कर दिया है। यानि भाजपा ने सुनील सोनी को टिकट दे दिया है।
सुनील सोनी पहले भी रायपुर के सांसद रहे हैं। अब वह विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे। रायपुर दक्षिण विधानसभा रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है। जहां अब उपचुनाव होना है। सुनील सोनी रायपुर के सांसद और महापौर रह चुके हैं।
छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण से सुनील सोनी को टिकट दिया गया है। वहीं मध्यप्रदेश के विजयपुर से रामनिवास रावत और मध्यप्रदेश के बुधनी से रमाकांत भार्गव को टिकट दिया गया है। बुधनी की सीट पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी। भाजपा ने वायनाड से लोकसभा उपचुनाव के लिए नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा से होगा। पार्टी ने असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के विधानसभा उपचुनावों के लिए भी उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur