- जमीन एक उसे हासिल करने की मंशा नगर पालिका बैकुंठपुर व भाजपा जिलाध्यक्ष की?
- जिस जमीन का इश्तेहार 2020 नगर पालिका बैकुंठपुर को आवंटित करने जारी हुई थी वही जमीन को 2024 में भाजपा कार्यालय के लिए आवंटित करने का प्रयास
- भाजपा ने मांगा मानस भवन के बगल के नजूल प्लाट,कांग्रेस के पार्षद उतरे विरोध में,जताई एसडीएम कार्यालय में आपत्ति

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,18 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। क्या सरकार जितने बार बदलेगी इतनी बार पार्टी का कार्यालय बनेगा? कुछ ऐसी ही स्थिति इस समय कोरिया जिले में निर्मित हो रही है छोटा सा जिला कोरिया इस समय दो-दो भाजपा कार्यालय चलने की मनसा में दिख रहा है,भाजपा के पास पहले से ही कार्यालय मौजूद है पर दोबारा कार्यालय बनाने के लिए फिर से मनसा पाल रखी है, इस बार गर्ल्स स्कूल के सामने कार्यालय बनाने की मंशा भाजपा ने दिखाई है और शासकीय भूमि को आवंटन करने की प्रक्रिया शुरू की है जिसका इश्तिहार जारी हुआ तब इसकी जानकारी लोगों को लगी, अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जहां एक कार्यालय से काम चल सकता है तो दो कार्यालय बनवाकर जिलाध्यक्ष क्या साबित करना चाह रहे हैं? जिलाध्यक्ष पहले से ही अपनी पार्टी के लिए आपसी विद्रोह खड़ा कर चुके हैं पर अब न जाने और पार्टी के अंदर कितना विद्रोह कराएंगे?मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के जिला अध्यक्ष द्वारा मानस भवन के बगल व गर्ल्स स्कूल बैकुंठपुर के सामने स्थित नजूल प्लॉट को लीज पर लेने के लिए एसडीएम कार्यालय में आवेदन किया है, जिसके संबंध में एसडीएम ने इश्तहार जारी पर दावा आपत्ती बुलाई है, जिसका अंतिम दिवस 18 अक्टूबर 2024 रखा गया, वही कांग्रेस के पार्षदों ने मामले में अपनी आपत्ती जताई है। आपत्ती जताने में नपा उपाध्यक्ष आशीष यादव,नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह,संजय जायसवाल, ललिता सिंह,मनीष कुमार सिंह, मुशरत जहां, बॉबी, अंकित गुप्ता, सुनील गुप्ता और साधना जायसवाल शामिल है।
सौंपे आपत्ति पत्र में बताया है कि पूर्व में आवंटित भूमि का पर्याप्त होना
भा.ज.पा. का जिला कार्यालय पहले से ही जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में स्थित है, जो 2009-10 में शासन द्वारा आवंटित भूमि पर निर्मित किया गया था। वर्तमान में, कोरिया जिले का विभाजन होने के बाद केवल एक विधानसभा (बैकुण्ठपुर) के कार्यकर्ताओं के लिए यह कार्यालय र्प्याप्त है। इस प्रकार, नए प्लाट के आवंटन की आवश्यकता नहीं हैं। संसाधनों की समीपता और शैक्षणिक संस्थान की स्थितिः जिस भूमि की मांग की जा रही है, उसके सामने शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर में स्थित है। यदि इस भूमि का उपयोग पार्टी कार्यालय हेतु किया जाता है, तो यह विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न कर सकता है, जो कि छात्रहित में उचित नहीं है। पूर्व में पालिका बाजार हेतु भूमि का आरक्षणः उक्त भूमि को पहले ही पालिका बाजार के निर्माण हेतु आरक्षित किया गया है। बैकुण्ठपुर में यह भूमि एकमात्र ऐसी इन है, जहां सर्वसुविधायुक्त पालिका बाजार का निर्माण किया जा सकता है, जो शहर के बहुमुखी विकास के लिए आवश्यक है। भूमि आवंटन के पिछले प्रयासों का विवरण, इससे पहले, उक्त भूमि को पुलिस अधीक्षक कार्यालय हेतु आवंटित करने का प्रस्ताव दिया गया था, किन्तु नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा की बैठक 03.06.2022 को प्रस्ताव पारित किया गया था कि उक्त भूमि को 01 रूपया प्रति वर्ग फीट की दर से मांग कर भूमि नगर पालिका के नाम पर अंतरण कराते हुए पालिका बाजार निर्माण की कार्यवाही करने हेतु सर्व सम्मति से संकल्प पारित किया गया। सामान्य सभा की बैठक की सत्य प्रतिलिपि संलग्न है। सभी ने हस्ताक्षर कर कहा है कि नजूल प्लाट क्रमांक 84, 85, 86 में से 62 डिसमिल भूमि को पालिका बाजार के लिए सुरक्षित रखते हुए, इसे भा.ज.पा. के जिला कार्यालय के लिए आवंटित न किया जाए, क्योंकि भा.ज.पा. को पहले से ही जिला कार्यालय के लिए भूमि आवंटित की जा चुकी है और उनका कार्यालय वर्तमान में संचालित है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur