कोरबा,15 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। जिले के भैसमा तहसील के ग्राम कुदमुरा में मांड नदी से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की बार बार शिकायत पर खनिज विभाग ने उक्त मामले मे गंभीरता दिखाते हुए की कार्यवाही । दिनांक 14 अक्टूबर 2024 की रात्रि में खनिज विभाग की टीम ने अवैध उत्खनन में संलग्न एक चैन माउंटेन मशीन (हुंडई 210) को जप्त कर लिया है। इस कार्यवाही को खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार, मांड नदी में लंबे समय से अवैध तरीके से रेत का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था, जिसकी कई बार स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी। शिकायत मिलने पर खनिज विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रेड की कार्यवाही की एवं की गई शिकायत की पुष्टि होने पर मौके से मशीन को जत किया गया है। खनिज विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अवैध उत्खनन से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुँच रहा है, बल्कि यह सरकारी नियमों का भी उल्लंघन है। अवैध रेत उत्खनन से नदी का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ता है, जिससे भविष्य में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इस कारण सरकार ने ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया है। विभाग की इस त्वरित कार्यवाही से अवैध उत्खनन में संलग्न लोगों में हड़कंप मच गया है। खनिज विभाग के द्वारा आगे भी इस प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में विभाग ने स्पष्ट किया है कि दोषियों पर कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध खनिज सम्बंधित गतिविधियों जुड़े लोगों को बक्शा नही जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur