विधायक रेणुका सिंह के प्रयास से डीएमएफ मद सिद्धबाबा मन्दिर में लगेगा 3 फेस कनेक्शन
मनेन्द्रगढ़,13 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। क्षेत्र के ग्राम देवता सिद्धबाबा मन्दिर में अब विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होगी। क्षेत्रीय विधायक रेणुका सिंह व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की पहल पर अब सड़क से 1000 फिट ऊंचे पहाड़ पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में 3 फेस 15 किलो वाट विद्युत कनेक्शन लग जाने से सिद्ध बाबा मंदिर में विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होगी। यहां नया 3 फेस कनकेशन ट्रांसफॉर्मर लगने का बाद अब सिद्ध बाबा मंदिर व मन्दिर परिसर रौशनी से जगमग होगा।
गौरतलब है कि सिद्धबाबा सेवा समिति के सदस्यों ने भरतपुर सोनहत विधायक व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से मुलाकात कर सिद्ध बाबा मंदिर में विद्युत आपूर्ति को लेकर हो रही समस्याओं से अवगत कराया था। जिस पर विधायक रेणुका सिंह व स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने संज्ञान लेते हुए डीएमएफ मद से 7 लाख 48 हजार 4 सौ 51 रुपए की स्वीकृति दिलवाई थी। अब डीएमएफ मद की यह राशि विद्युत विभाग को स्थान्तरित कर दी गई है। अब जल्द ही यहां 3 फेस कनेक्शन के साथ ही नया ट्रांसफार्मर लगने का कार्य शुरू होगा। क्षेत्रीय विधायक रेणुका सिंह की इस पहल पर सिद्धबाबा सेवा समिति के सदस्यों व शिवभक्तों ने जनप्रतिनिधि द्वय का आभार व्यक्त किया है।
सिद्धबाबा मन्दिर के लिए बनाई जाएगी कार्ययोजना
भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि सिद्धबाबा मन्दिर के प्रति क्षेत्रवासियों की आस्था यहां देखते ही बनती है। सिद्धबाबा सेवा समिति के प्रयास से मन्दिर को केदारनाथ जैसा स्वरूप दिया गया है। केदारनाथ की तर्ज पर बना यह मन्दिर और विकसित किया जाएगा। श्रद्धालुओं को यहां आने जाने में कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए कार्य कराए जाएंगे। विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि जल्द ही सिद्ध बाबा सेवा समिति के सदस्यों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर मन्दिर व मन्दिर परिसर में किए जाने वाले कार्यो की कार्ययोजना बनाकर उसे मूर्त रूप दिया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur