Breaking News

रायपुर@ माशिमं ने बढ़ाई स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख

Share

रायपुर,09अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए हाईस्कूल और हायर सेकंडरी मुख्य परीक्षा 2025 के आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। पहले अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2024 थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 अक्टूबर 2024 कर दिया गया है।
विलंब शुल्क के साथ आवेदन
अब परीक्षार्थी 30 अक्टूबर 2024 तक विशेष विलंब शुल्क ₹1540 के साथ अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं। माशिमं ने सभी मान्यता प्राप्त संस्थाओं को निर्देश दिए हैं कि वे इस अवधि के भीतर ऑनलाइन प्रविष्टि और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया को पूरा करें।
समय सीमा के बाद पोर्टल नहीं होगा चालू
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्पष्ट किया है कि समय सीमा समाप्त होने के बाद पोर्टल फिर से चालू नहीं किया जाएगा, इसलिए सभी संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि वे समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply