खड़गवां,09 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। नवरात्रि पर्व के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बालिकाओं की सुरक्षा को देखते हुए महिला बाल विकास विभाग खड़गवां जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के मुख्यालय जनपद प्रांगण में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिला सशक्तिकरण से जोड़ने का एवं प्रचार प्रसार महिला बाल विकास खड़गवां की पहल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया जिसमें उपस्थित परियोजना अधिकारी खड़गवां निर्मला बरुआ एवं सेक्टर सुपरवाइजर लाली प्रजापति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गढीपारा गंगा गुप्ता चारपारा माधुरी देवी राघवगंज इंद्रा जनकपुर ओमवती गजमरवापारा सविता सिंह उपस्थिति रही कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने बालिकाओं के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बैनर पोस्टर के माध्यम से बालिका सुरक्षा भ्रूण हत्या रोकने बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान किये जाने हेतु सुनिश्चित किया गया । बालिकाओं को इस नवरात्रि पर्व पर नवदुर्गा स्वरूप मानते हुए इनकी सुरक्षा एवं शिक्षा पर जनसमुदाय को जागरूक करने के लिए ये आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्र की बालिकाओं ने एवं परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास सेक्टर सुपरवाइजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह से कार्यक्रम में भाग लेकर जनसमुदाय को संदेश ज्ञापित किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur