-संवाददाता-
कोरबा,05 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सेवक राम मरावी की अध्यक्षता में प्रेस क्लब तिलक भवन में प्रेस वार्ता मे पत्रकारों को सम्बोधित करते हिये कहा कि पहले कांग्रेस की सरकार थी और अब भाजपा की सरकार है लेकिन दोनों के शासन में आदिवासी उपेक्षा का शिकार होते रहे हैं। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद भी आदिवासियों का आज भी शोषण हो रहा है । प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय स्वयं आदिवासी समाज के हैं लेकिन वे भी आदिवासियों की सुध नहीं ले रहे हैं। सर्व आदिवासी समाज ने प्रेस एवं मीडिया के माध्यम से साय सरकार से निम्न मांगो की गुहार लगाते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे प्रदेश स्तरीय उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे । उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से निम्न मांगे रखी है। 1. हसदेव जंगल की सुरक्षा: हसदेव जंगल में अवैध कटाई रोकने और कोयला लॉक आवंटन रद्द करने के लिए सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. 2. आदिवासियों के अधिकार: आदिवासियों की जमीन की खरीद-बिक्री संबंधित शासकीय आदेश को वापस लेने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए. 3. हाथी उत्पात के पीडि़तों को मुआवजा : फोरक जिले में हाथी उत्पात के पीडि़तों को मुआवजा राशि बढ़ाई जानी चाहिए और उनके बचाव के लिए संसाधन उपलध कराए जाने चाहिए. 4.आदिवासी समाज के विकास : आदिवासी समाज के विकास के लिए शिक्षा, रोजगार, और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जाना चाहिए. 5. पंचायतों को मजबूत बनाना: पंचायतों को मजबूत बनाने और उनकी भूमिका को बढ़ावा देने के लिए सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा के,इन मांगों को ध्यान में रखते हुए सरकार को छाीसगढ़ के विकास और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कार्ययोजना बनाना चाहिए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur