@चावल ढोने का वीडियो हुआ वायरल
बिलासपुर,05अक्टूबर 2024 (ए)। बिलासपुर में सरकारी प्राइमरी स्कूल के छात्र साइकिल से चावल ढो रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्कूली बच्चे साइकिल पर 50किग्रा चावल की बोरी ढोकर ले जाते दिख रहे हैं। मामला मस्तूरी विकासखंड का है। दरअसल, ग्राम सोन स्थित प्राइमरी स्कूल में मध्यान्ह भोजन का चावल बच्चों से ढुलवा कर मंगाया जा रहा है। आरोप है कि हेडमास्टर पुष्पा साहू छात्रों से काम कराती हैं। बच्चों ने यह भी बताया कि चार बार में 50-50 किलो कर 2 मि्ंटल चावल को स्कूल तक पहुंचाने का काम कराया गया। इसके अलावा भी वह बच्चों से स्कूल का काम कराती हैं। वहीं, हेडमास्टर पुष्पा साहू ने बताया कि वीडियो पुराना है, जिसे अब वायरल किया जा रहा है। उनका कहना है कि उन्हें परेशान और बदनाम करने के लिए कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur