कोरबा@अवैध शराब कारोबारियों पर कार्यवाही के नाम पर आबकारी विभाग ने महिलाओं से की हाथा-पाई

Share

कोरबा,03 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिले मे पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर समस्त जिले मे सजग कोरबा अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है जिसके अंतर्गत जिले के समस्त थानो चौकियों मे अवैध कारोबारियों मे लिप्त लोगों पर कार्यवाही की जा रही है साथ ही समझाईस भी दी जा रही की अवैध कारोबार से दूर रहे। इसी अवैध कारोबार के अंतर्गत अवैध शराब पर भी लगातार पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जिले के नकटीखार क्षेत्र का ममला आया सामने जहाँ अवैध शराब को लेकर महिलाओं से आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने की मारपीट। यहाँ की महिलाओं का आरोप है के,आबकारी विभाग द्वारा महिलाओं के साथ झूमाझटकी के साथ मार पिट कि गई है, जिसकी शिकायत लेकर वे कोरबा रामपुर स्थित सिविल लाइन थाना पहुंचे। महिलाओं ने आरोप लगाया है के उनके द्वारा किसी भी प्रकार का शराब का निर्माण एवं बिक्री नही किया जाता है, इसके बौजूद आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने घर मे दबिश देकर उनके साथ मार पिट साथ ही उनके पति जो निर्दोष है जबरदस्ती अपने साथ उठा ले गए एवं सख्त कार्यवाही होने की बात भी कही गई है। उन्होने कहा के इस दौरान विभाग के लोगों द्वारा घरों की तलाशी भी ली गई पर उन्हें कुछ नही मिला जिसके बाद वे उनके साथ मारपीट किये जिससे एक महिला को चोट भी लगी है, जिसकी शिकायत करने वे सिविल लाइन थाना पहुंची है साथ ही कार्यवाही की मांग किए है । अब प्रश्न यह है की आखिर वह कौन है ? जिसके निर्देश पर सम्बंधित विभाग कार्यवाही के आंकड़ों को बढ़ाने के लिए बेगुनाह तक को बक्श नही रहा और नौबत हातापाई तक पहुंच रही है।


Share

Check Also

GHATATI-GHATANA PAPER 09 AUGUST 2025

Share 09 AUGUST 2025 AMBIKAPUR GG NEWS PAPER(COLOUR)Download Share

Leave a Reply