@ पूरे रायपुर जिले में लागू होगी आचार संहिता
@ निर्वाचन की सभी प्रक्रियाएं पारदर्शिता और निष्पक्षता से संपन्न कराएं : रीना बाबा
रायपुर,01 अक्टूबर2024 (ए)। रायपुर दक्षिण के उपचुनाव की घोषणा जल्द ही होने के संकेत मिल रहे हैं। यह सीट विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद निर्वाचित होने के बाद उनके इस्तीफे के चलते रिक्त हुई है। इसीके मद्देनजर सीईओ रीना कंगाले ने आज जिला कलेक्टर, आरओ डॉ गौरव सिंह, निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा समेत चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया।रीना बाबा कंगाले ने उप निर्वाचन के दौरान सभी प्रक्रियाएं पारदर्शिता और निष्पक्षता से कराने को कहा है।उन्होंने प्रशिक्षण में कहा कि इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू होगी। इस मौके पर संयुक्त सीईओ पी.एस. ध्रुव भी उपस्थित थे।रीना बाबा ने कहा कि तिथि की घोषणा के साथ ही इसके लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। उन्होंने निर्बाध और सुचारू निर्वाचन के लिए संबंधित अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेने को कहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur