Breaking News
Lavc57.107.100

बेमेतरा@ऐथेनाल प्लांट के खिलाफ आठवें दिन विरोध प्रदर्शन जारी

Share


आंदोलनकारियों ने पुलिस पर लगाया यह आरोप
बेमेतरा,01 अक्टूबर 2024 (ए)। ग्राम पथर्रा में ऐथेनाल प्लांट के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी रहा। किसान और ग्रामीण इस प्लांट के विरोध में शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं, लेकिन पुलिस द्वारा चार आंदोलनकारियों पर मामले दर्ज किए जाने के बाद तनाव बढ़ गया है। आज धरना स्थल को संबोधित करने पहुंची कांग्रेस नेत्री शशिप्रभा गायकवाड़ ने अपनी बात रखते हुए प्रदूषण वाले कारखाना का विरोध किया।
एथेनाल प्लांट को बंद करने शांतिपूर्ण आंदोलन का आज आठवां दिन है। विगत दो दिन से शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने के लिए पुलिस ने किसानों को थाने में दिन भर बैठाए रखा। प्लांट मालिक पर कार से रौंदने के प्रयास तथा महिलाओं की वीडियो बनाने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर ग्रामीणों ने सवाल उठाया। वहीं एक शिकायत के बाद किसानों पर कार्यवाही की गई।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply