गरियाबंद@आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या,हत्यारा पति गिरफ्तार

Share


गरियाबंद,29 सितम्बर 2024 n(ए)। छुरा थाना क्षेत्र में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की संदिग्ध लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मृतका खेम बाई का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पति गोविंद ध्रुव ही था।
दरअसल, पति की इच्छा दोबारा शारीरिक संबंध बनाने की थी। लेकिन पत्नी तैयार नहीं थी और इस बीच विवाद के हाथापाई में पति ने पत्नी का गला दबा दिया। 27 सितंबर की दरम्यानी रात पति पत्नी के बीच शारीरिक संबंध बनाने को लेकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि पति दोबारा संबंध बनाना चाहता था, लेकिन पत्नी इस पर सहमत नहीं थी। इसी को लेकर विवाद हुआ तो पति ने आवेश में आकर पत्नी का गला दबा दिया। 28 की सुबह पति अपनी करतूत को छिपाने के लिए अंतिम संस्कार के लिए जल्द बाजी कर रहा था। लेकिन महिला के मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने जांच किया। तब जाकर हत्या का खुलासा हुआ।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply