कोरबा,21 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत बसंत के निर्देशानुसार शासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से 12 वीं तक अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा0) श्री रोहित सिंह के मार्गदर्शन में 20 सितंबर को शिक्षा विभाग एवं राजस्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विकास खण्ड कटघोरा के 13 केन्द्रों में वृहद् जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 3987 आवेदन पूर्ण किए गए जिसे ऑनलाइन पोर्टल में प्रविष्टि करने की कार्यवही प्रक्रियाधीन है। साथ ही पूर्व में जारी किए गए 2345 जाति प्रमाण पत्र शिविर स्थल पर ही संबंधित विद्यार्थियों को प्रदान किये गये। शिविर के माध्यम से जाति प्रमाणपत्र आसानी से बन जाने से विद्यार्थियों के अभिभावकों ने खुशी जताई है।इस शिविर में कटघोरा विकासखण्ड के सभी संकुलों को अभिभावकों के सुविधा के दृष्टि से 13 जोन में विभाजित किया गया था। शिविर में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालक गण उपस्थित हुये, जिनका जाति प्रमाण पत्र किसी कारण से पूर्व में नहीं बन पाया था। इनके अंतर्गत आने वाले पटवारी हल्का एवं उनके सारे कर्मचारियों ने जाति प्रमाण पत्र हेतु प्राप्त आवेदनों में अपने स्तर से दिये जाने वाले समस्त दस्तावेजों को उपलध कराया। पालकों में प्रमाणपत्र बनवाने हेतु अत्याधिक उत्साह देखा गया। शिविर में कुल 3987 आवेदन पूर्ण किये गये जिसे ऑनलाइन पोर्टल में प्रविष्टि की जायेगी । साथ ही पूर्व में जारी किये गये 2345 जाति प्रमाण पत्र शिविर स्थल पर ही संबंधित विद्यार्थियों को प्रदान किये गये। कलेक्टर के द्वारा दिये गये इस शिविर की सुविधा का लाभ उपस्थित अभिभावकों में सराहना करते हुये इस प्रयास के लिये धन्यवाद दिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur