Breaking News

खड़गवां@जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का आयोजन

Share


कुपोषण मुक्ति हेतु जागरूकता और पोषण की दी गई जानकारी

खड़गवां,21 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिले के सभी परियोजना स्तर के आंगनबाड़ी केंद्रो में प्रतिदिन पोषण व स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित हो रही है। 23 सितम्बर 2024 तक सभी केंद्रों में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। जिसके तहत् खड़गवां मुख्यालय के आंगनबाड़ी केंद्र गढीपारा विगत दिवस वजन त्यौहार मनाया गया इस वजन त्यौहार में आंगनबाड़ी केंद्र के सभी महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया इस में 0 से 06 वर्ष के बच्चों का वजन एवं ऊंचाई मापना,पोषण स्तर की जांच एवं बच्चों के अभिभावकों को पोषण संबंधित जानकारी दिया गया । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा शिशुवती माताओं व अन्य हितग्राहियों को पोषण के संबंध में पूरी जानकारी प्रदान करने तथा बच्चों के स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखने हेतु जागरूक किया गया है। इसके साथ ही माताओं एवं गर्भवती महिलाओं को वजन त्यौहार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया है। विभागीय योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना,नोनी सुरक्षा योजना के बारे में भी जानकारी दी गई और लाभ लेने प्रेरित किया गया। गौरतलब है कि राज्य शासन की मंशानुरूप कुपोषण से मुक्ति के लिए जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया गया है, इसमें 0 से 6 साल के सभी बच्चों के वजन और ऊंचाई को दर्ज किया जा रहा है।
परियोजना अधिकारी के आदेश का नहीं करती है कुछ कार्यकर्ता पालन
वजन त्यौहार मनाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ताओं को सहयोग के लिए परियोजना स्तर से डिप्युटी लगाई गई थी मगर यहां कुछ कार्यकर्ता के द्वारा जहां पर वज़न त्यौहार मनाने के लिए डिप्युटी लगाई गई थी नहीं गई उस आंगनबाड़ी केंद्र में ।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply