Breaking News

पेण्ड्रा-मरवाही@ पैजामा में लगी आग,पुतला दहन के दौरान कांग्रेस नेता घायल

Share

पेण्ड्रा-मरवाही,19 सितम्बर 2024 (ए)। लोकसभा नेता राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित बयान पर भड़के कांग्रेसियों के पुतला दहन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. पुतला दहन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल जाया गया है
कि रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के राहुल गांधी को आतंकवादी कहने और शिवसेना के विधायक संजय गायकवॉड के राहुल गांधी का जीभ काटने पर 11 लाख का इनाम की घोषणा के विरोध में कांग्रेस ने पुतला दहना का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. पेण्ड्रा के दुर्गा चौक में कांग्रेस ने पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया था।
पुलिस की चौक-चौबंद व्यवस्था थी।कांग्रेस ने तयशुदा कार्यक्रम के तहत पुतला दहन करते हुए पोस्टर डाला, जिसे पुलिस को हटाने से रोकने के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष दौड़े और जलते हुए पुतले की चपेट में आ गए। जिन्हें पुलिस ने पुतला बुझाने के लिए लाए गए पानी से बुझाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply